लॉस एंजेल्स, 04 अगस्त । पिछले साल दो विमान दुर्घटनाओं में 346 लोगों की जान जाने के बाद अमेरिकी बोईंग कंपनी के 737 मैक्स विमान नई साज-सज़ा और सुधारों के साथ उड़ने को तैयार हैं। इस विमान में तकनीकी सुधार के नाम पर उड़ान नियंत्रण सॉफ्टवेयर, आंतरिक वायरिंग और विमान चालकों संबंधी प्रक्रियाएं उन्नत की गई हैं।
सोमवार को उड़ान भरने संबंधी एसोसिएशन (एफएफए) के अनुसार बोईंग ने अपनी सिफ़ारिशों में मौजूदा तकनीकी ख़ामियों को दूर किए जाने पर संतोष ज़ाहिर किया है। एफएफए ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि अपेक्षित प्रमाण पत्रों के साथ ये विमान फिर से अगले साल के शुरू में उड़ान भर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved