भाजपा से विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर श्रीराम मंदिर अयोध्या तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को राम मन्दिर के लिए 10 किलो 1 ग्राम चांदी समर्पित किया। बुक्कल के चांदी देखने का आग्रह करने पर श्री राय ने कहा कि ऊपर(ईश्वर/अल्ला) वाला देखेगा।
श्रीराम मंदिर के लिए एमएलसी बुक्कल एक सूटकेस में चांदी लेकर पहुंचे थे। जब उन्होंने सूटकेस चम्पत राय को सौंपा तो उसे खोलकर दिखाने लगे। तभी चम्पत राय ने सूटकेस की दिशा बदल कर उसे खोला। फिर कहा, ऊपर वाला देखेगा। चम्पत राय ने ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास जी महाराज से बातचीत का जिक्र करते हुए अपनी बातों को समाप्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved