कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस के लिए बनाया जा रहा दबाव अब अभिभावकों के आक्रोश में तब्दील होने लगा है। सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र में अभिभावकों ने एक स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया।
यह मामला मुरारीपुरम स्थित फ्लोरा डेल्स स्कूल का है। सोमवार की दोपहर स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हाथों में ‘नो स्कूल-नो फीस’ के स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक उन पर लॉकडाउन की अवधि के दौरान बच्चों की स्कूल फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं फीस के साथ ही उनसे एनुअल चार्ज और अन्य कई शुल्क भी वसूले जा रहे हैं। अभिभावकों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक जाने की चेतावनी दी। उन्होंने स्कूल संचालकों पर ऑनलाइन क्लास के नाम पर बच्चों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसी के साथ बच्चों को ऑनलाइन क्लास से मुक्ति देकर बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की मांग की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved