चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को विधानसभा (Assembly) का नेतृत्व करते हुए प्रसिद्ध हस्तियों (Celebrities), स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters), राजनीतिक नेताओं (Political Leaders) और दिवगंत पंजाबी गायक (Late Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Musewala) को श्रद्धांजलि अर्पित की (Tributes Paid) ।
बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व मंत्रियों हरदीपिंदर सिंह बादल और जत्थेदार तोता सिंह के अलावा पूर्व विधायकों सुखदेव सिंह सुखलाधी और शिंगारा राम सहुंगरा को श्रद्धांजलि दी गई।इनके अलावा, विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों तारा सिंह, स्वर्ण सिंह, करोड़ा सिंह और सुखराज सिंह संधावालिया को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सदन ने पर्वतारोही गुरचरण सिंह भंगू को भी श्रद्धांजलि दी। 1965 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए भंगू को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं एथलीट हरि चंद भी अर्जुन पुरस्कार विजेता थे। उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। सदन ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी। श्रद्धांजलि के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved