सीहोर। सोमवार को नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला, फेरी वाले और रेहड़ी वालों की पंचायत का आयोजन शहर के नगर पालिका स्थित सभाकक्ष में किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाथ ठेला, फेरीवालों आदि से वर्चुअल रूप से रूबरू संवाद किया साथ ही लघु व्यवसायों से जुड़े पंचायत में हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के लिए योजना चला रहे है, इन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिल रहा है। वहीं नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने कहा कि आदेश आने के बाद नगर पालिका क्षेत्र में तह बाजारी बंद की जाएगी। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल के अलावा बड़ी सं या में पार्षद और हितग्राही मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved