• img-fluid

    दिल्ली और हरियाणा में 7 दिन बड़ा Lockdown, जारी रहेंगी पाबंदियां, जानें अन्‍य राज्‍यों की स्थिति

  • May 17, 2021

    नई दिल्ली: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और हफ्ते बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की गई. इसके साथ ही पंजाब में भी लागू पाबंदियों को भी विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इस बीच देश के बड़े हिस्से में भी प्रतिबंध लागू हैं और कई राज्यों में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार के संकेत मिले हैं.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. साथ ही कहा कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता. केजरीवाल ने ‘गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल’ के दौरे के बीच कहा कि दिल्ली पिछले कुछ दिन में कोविड-19 से उबरने के अच्छे स्तर पर पहुंच गई है.

    उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि पिछले कुछ दिन में मिली सफलता पर अचानक पानी फिर जाए, इसलिए लॉकडाउन की अवधि 24 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए एक और सप्ताह के लिए बढ़ाई जाती है.’ वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गई है और संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण (Infection) के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है.



    10 राज्यों में ज्यादा केस
    मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं. संक्रमण दर तीन मई को 24.47 प्रतिशत थी, जो 16 मई को घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 मामले आए.

    हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन
    वहीं हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की. राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को 17 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन के बारे में ट्वीट कर बताया, ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 17 मई से 24 मई तक विस्तारित.’

    बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन
    उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पश्चिम बंगाल(West Bengal) में 15 दिवसीय लॉकडाउन लागू होने के कारण राज्य में सड़कें सुनसान रहीं और केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन सड़कों पर देखे गए. बसें और अन्य यात्री वाहन सड़कों से नदारद रहे और अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहीं. किराने की दुकानों के बाहर और स्थानीय बाजार में कुछ लोगों को मछलियां खरीदते देखा गया. राज्य में लॉकडाउन के दौरान तीन घंटे आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी गई है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बाद राज्य के कई बड़े मंदिरों में रविवार से प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया.

    राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के चलते लगाई गई पाबंदियां इस प्रकार हैं-

    -दिल्ली में 19 अप्रैल से 24 मई तक लॉकडाउन है.

    -उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) को सोमवार, 24 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.

    -हरियाणा, जहां तीन मई से लॉकडाउन था, वहां इसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है.

    -बिहार ने 4 मई को 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था, जिसे अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है.

    -ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन है.

    -राजस्थान ने राज्य में 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाया है.

    -झारखंड ने सख्त प्रावधानों के साथ लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ा दिया है.

    -छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 28 जिलों में अधिकारियों को कोविड-19 लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक करने के लिए कहा है.

    -पंजाब ने रात का कर्फ्यू समेत राज्य में लागू कोविड संबंधी पाबंदियों को 31 मई तक विस्तार दिया है.

    -चंडीगढ़ प्रशासन ने रात और सप्ताहांत कर्फ्यू पाबंदियां 18 मई तक बढ़ा दी हैं.

    -मध्य प्रदेश ने केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति के साथ 17 मई तक ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया है, जबकि जिलों में अलग-अलग समय के लिए इसे बढ़ाया गया है.

    -गुजरात ने 11 मई को 36 शहरों में रात के कर्फ्यू और अन्य दिन के समय की पाबंदियों को 18 मई तक बढ़ा दिया.

    -महाराष्ट्र ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 1 जून तक बढ़ा दी हैं.

    -गोवा सरकार ने 9 मई से 24 मई तक कर्फ्यू लगाया है.

    -पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

    -असम ने 12 मई को राज्य के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सभी कार्यालयों, धार्मिक स्थलों और साप्ताहिक बाजारों को 15 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया था, इसके अलावा अपराह्न 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है.

    -नागालैंड ने 14 मई से 21 मई तक सप्ताह भर के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है.

    -मिजोरम ने आइजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में 10 मई से लगाए गए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया है.

    -अरुणाचल प्रदेश ने शनिवार से पूरे महीने के लिए शाम 6.30 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है.

    -मणिपुर सरकार ने 8 मई से 17 मई तक सात जिलों में कर्फ्यू लगाया है.

    -मेघालय ने सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा दिया है.

    -सिक्किम सरकार ने 17 मई से 24 मई तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया.

    -जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी हैं.

    -उत्तराखंड ने 11 मई से 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लगाया है.

    -हिमाचल प्रदेश ने राज्य में कोरोना वायरस के चलते लागू कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ा दिया है.

    -केरल ने राज्य में 8 मई से लागू पूर्ण लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ा दिया है.

    -तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन है.

    -पुडुचेरी ने लॉकडाउन को 10 मई से 24 मई तक बढ़ा दिया है.

    -तेलंगाना ने 12 मई से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है.

    -आंध्र प्रदेश ने 18 मई तक दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया है.

    Share:

    MP में कोरोना के 7106 नये मामले, 79 लोगों की मौत

    Mon May 17 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश से कोरोना (Madhya Pradesh to Corona) को लेकर राहत भरी खबर है। यहां कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 7106 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 79 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved