नई दिल्ली। चीन से तनातनी के मद्देनजर जापान ने जर्मनी के युद्धपोत को युद्धाभ्यास के लिए आमंत्रित किया है। इसे चीन के खिलाफ मोर्चाबंदी को मजबूत बनाने वाला कदम माना जा रहा है। पूर्वी एशिया में समान विचारधारा वाले देशों का मोर्चा मजबूत करने के लिए चीन ने जर्मनी को साथ आने के लिए आमंत्रित किया है। जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने अपनी जर्मन समकक्ष एनिग्रेट क्रैंप-कैरेंबेउर से वार्ता में अनुरोध किया कि जर्मनी का युद्धपोत 2021 में होने वाले युद्धाभ्यास में शामिल हो।
किशी ने कहा, जर्मनी युद्धाभ्यास में शामिल होकर दक्षिण चीन सागर में बेरोक-टोक आवागमन की अंतरराष्ट्रीय सोच को मजबूत करेगा। इस सागर पर चीन अपना दावा करता है और उसके बड़े भाग पर कृत्रिम द्वीप बनाकर उनमें अपनी नौसेना और वायुसेना तैनात कर दी है। यह जलमार्ग दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पूर्वी एशिया के देशों से व्यापार होता है। जापान टाइम्स के मुताबिक किशी ने जोर देकर कहा कि चीन क्षेत्र की यथास्थिति बदलने के लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे में उसकी हरकतों पर रोक लगाने के लिए वैश्विक समुदाय को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved