img-fluid

अमेरिकी किशोरी अपनी लंबी टांगों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

October 11, 2020

लॉस एंजेल्स । एक 17 वर्षीय किशोरी का क़द तो क़ाबिले तारीफ़ है ही, उसने अपनी लंबी टांगों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है। कुर्रिन कहती हैं कि लंबा क़द एक प्रकृति का उपहार है, इससे लज्जित होने की ज़रूरत नहीं है। कुर्रिन ने एक साथ दो रिकॉर्ड बनाए हैं। यह पहली किशोरी है, जिसकी सबसे लंबी टांगें हैं। दूसरे इतनी बड़ी टांगें किसी महिला की भी नहीं है।

अभी हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज वीडियो के अनुसार टेक्सास के सीडार पार्क की 17 वर्षीय मकी कुर्रिन का क़द छह फ़ुट दस इंच है लेकिन मज़े कि बात यह है कि उसकी बाईं टांग 53 इंच है, जबकि दाईं टांग बाईं से थोड़ा छोटी अर्थात 52.874 इंच है। यू-ट्यूब पर जारी एक वीडियो में कुर्रिन की मां ने कहा है कि वह जब छोटी थी, तभी से वह अपने भाई से लंबी थी। उसके पिता 6.5 इंच हैं तो भाई 6.4 इंच और मां 5.7 इंच। मां कहती है कि यह जीन का कमाल है। कुर्रिन अब छोटे क़द के युवाओं के लिए एक आदर्श बन चुकी है। उसके टिकटाक पर 17 लाख चाहने वाले हैं, तो इंस्टाग्राम पर 50 हज़ार फालोअर हैं। (हि.स.)

Share:

त्रिपुरा में सरकार के खिलाफ बगावत, विधायकों ने सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब देब के खिलाफ असंतोष पैदा हो रहा है। अपने लिए इंसाफ और सीएम पर लगाम की मांग को लेकर त्रिपुरा के कुछ बीजेपी विधायक इन दिनों राजधानी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। अगरतला से 2500 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे ये विधायक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved