अफगानिस्ता के जलालाबाद में अफगान सुरक्षाबलों और आईएस आतंकवादियों के बीच जारी संघर्ष में 21 लोगों की मौत हो गई है। आतंकवादियों ने जेल में हमला कर दिया था और हमले की जिम्मेदारी भी ली है।
ननगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानि ने बताया कि मरने वालों में आम नागरिक, जेल के सुरक्षाकर्मी और अफगान सुरक्षाबलों के जवान शमिल हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक से लगे वाहन में धमाका होने के कारण लगभग 43 लोग घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही 3 आतंकवादी भी मारे गए हैं। अफगानी अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved