img-fluid

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने 400 तालिबानी कैदियों को रिहा करने के लिए डेक्री पर किए हस्ताक्षर

August 11, 2020

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 400 तालिबानी कैदियों को रिहा करने के डेक्री (आदेश) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रेजीडेंशियल पैलेस के सूत्र के हवाले से यह जानकारी मिली है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गनी ने सोमवार शाम को एक अन्य आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं जिसके अनुसार सरकारी जेलों में बंद अफगान सुरक्षाबलों के जवानों को भी रिहा किया जाएगा।

रविवार को लोया जिरगा (ग्रैड एसेंबली) के 400 तालिबानी कैदियों को रिहा करने के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। लोया जिरगा ने 25 आर्टीकल्स का एक रेजोल्यूशन पास किया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया गया है कि अफगानी मामलों में बाहरी और आंतरिक तौर पर हस्तकक्षेप ना किया जाए। साथ ही आतंकी समूह को सहयोग देना बंद किया जाए।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि तालिबान के कैदियों का रिहाई को लेकर अफगानिस्तान की सरकार और नागरिकों को आश्वस्त किया जाए कि तालिबानी रिहा होकर हिंसा नहीं करेंगे और अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल नहीं होंगे। इनकी गतिविधियों पर निगरानी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि तालिबान और अमेरिका के बीच अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लेकर ऑफरलरी में हुए समझौते के तहत तालिबानी कैदियों की रिहाई अफगानी प्रशासन और तालिबान के बीच शांति वार्ता में आखिरी बाधा खत्म होती मानी जा रही है।

Share:

भारत के दोस्त मुस्लिम देशों को अपनी ओर मिलाने की जुगत में पाकिस्तान

Tue Aug 11 , 2020
पाकिस्तान लगातार इस कोशिश में लगा हुआ है कि भारत को अपना दोस्त मानने वाले मुस्लिम देशों को किसी तरह अपनी ओर करके कश्मीर मामले में पूरे मुस्लिम वर्ल्ड को साथ लिया जाए। इसी कोशिश की कड़ी में इमरान खान ने 10 अगस्त को मालदीव के प्रेसिडेंट इब्राहिम मोहम्मद साॅलिह से फोन पर लंबी बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved